Bihar News: पुलिस का बड़ा खुलासा, कोढ़ा गैंग के 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 2.5 लाख कैश बरामद

Bihar News:पुलिस ने बैंक से लौट रहे लोगों को निशाना बना कर लूटपाट करने वाले कुख्यात कोढ़ा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

 कोढ़ा गैंग
कोढ़ा गैंग के 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार- फोटो : reporter






Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने बैंक से लौट रहे बुजुर्गों और कमजोर लोगों को निशाना बनाने वाले कुख्यात 'कोढ़ा गैंग' के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इन शातिर लुटेरों के पास से लूटी गई 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज निवासी प्रियांशु कुमार और दीपू गवाल के रूप में हुई है।

ऐसे हुआ लूटकांड का खुलासा

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि 16 मई को नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ चीनी मिल के समीप सिधवलिया के गुड्डू प्रसाद से बैंक से निकाले गए 2 लाख 50 हजार रुपये झपट्टा मारकर छीन लिए गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस लूटकांड का खुलासा किया। इसी के आधार पर, पुलिस ने लूट में शामिल 'कोढ़ा गैंग' के इन दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से लूटी गई पूरी रकम - 2 लाख 50 हजार रुपये नगद - बरामद की गई।

एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार 'कोढ़ा गैंग' के अपराधी कटिहार से आकर गोपालगंज में अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे। इनके निशाने पर मुख्य रूप से बैंक से पैसे निकालने वाले बुजुर्ग और कमजोर लोग होते थे। ये अपराधी पहले बैंक के बाहर रेकी करते थे और जैसे ही कोई बुजुर्ग या कमजोर व्यक्ति बड़ी रकम लेकर निकलता था, उसे निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। लूट के बाद, ये शातिर लुटेरे तुरंत पड़ोसी जिलों में जाकर छिप जाते थे, जिससे पुलिस को इन्हें पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।

पुलिस को इन अपराधियों की तलाश काफी समय से थी और इनकी गिरफ्तारी से बैंक के ग्राहकों, विशेषकर बुजुर्गों और कमजोर लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा