Crime News: आधी रात ट्रक पर सवार छह लड़कों ने मचाया उत्पात, पुलिस को भी कुचलने की कोशिश, बैरिकेड तोड़कर भागे
Crime News: सड़कों पर रविवार और सोमवार की दरमियानी आधी रात गुंडई, दहशत और बेहिसाबी का ऐसा खेल देखने को मिला कि पुलिस भी पलभर को सकते में आ गई। छह युवक एक तेज़ रफ्तार ट्रक पर सवार होकर गोरखपुर शहर में तूफ़ान की तरह घूम रहे थे। सड़क पर प्रेशर हार्न बजाते, लोगों को डराते-धमकाते, ट्रक को ऐसे तरेड़ रहे थे मानो पूरी सड़क उनकी मिल्कियत हो।
रात करीब सवा बारह बजे, गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर की ओर जा रहा यह ट्रक जब पुलिस पार्टी के सामने आया, तो ड्राइवर ने रुकने के बजाय और ज्यादा रफ्तार पकड़ ली। पुलिस ने टॉर्च और रोडलाइट की रोशनी दिखाकर इशारा किया, लेकिन ट्रक सीधे उन्हीं की तरफ कुचलने की नीयत से बढ़ा—यह नज़ारा किसी फिल्मी खलनायक का नहीं, बल्कि शहर की रात को दहला देने वाला हक़ीक़ी मंजर था।
ट्रक कूड़ाघाट की ओर दौड़ा तो कंट्रोल रूम के जरिए मोहद्दीपुर आरकेबीके पिकेट को अलर्ट किया गया। पिकेट टीम ने तेजी से बैरिकेडिंग लगाई, पर ड्राइवर ने इसे भी रौंदते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। तभी किस्मत पलटी—ट्रक का एक टायर बैरिकेड में फंस गया और वह वहीं जाम होकर रुक गया। पुलिस ने भी तभी जाकर चैन की सांस ली।
जैसे ही ट्रक ठप हुआ, अंदर से छहों लड़के बिजली की रफ्तार से कूदकर रेलवे लाइन की तरफ भागे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश रेलिंग फांदने में जुट गए। इसी दौरान तालाब किनारे पत्थरों से टकराकर गिर पड़े। मौका देखते ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छहों को दबोच लिया।पकड़े गए लड़कों की पहचान रंजीत पासवान (ट्रक चालक),सुहेल अहमद, दीपक कुमार, बलराम निषाद, प्रमोद कुमार, सचिन निषाद के रुप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक सभी नशे में धुत थे और आधी रात शहर में मौज-मस्ती के नाम पर आतंक मचाने निकले थे। ट्रक से सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।गोरखपुर की इस रात ने साफ दिखा दिया कि सड़क पर नशे में धुत आवारागर्दों की जरा-सी सनक पूरे शहर की अमन-चैन को कैसे बंधक बना सकती है।