Bihar Crime News - बिहार के सरकारी शिक्षक ने शक में की प्रेमिका की हत्या, चार जिलों में घुमाया गर्लफ्रेंड का शव, खौफनाक कांड का इस तरह हुआ खुलासा

Bihar Crime News - सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी शिक्षक ने प्रेमिका के शव को छिपाने के लिए चार जिलों में घुमाया

Bihar Crime News - बिहार के सरकारी शिक्षक ने शक में की प्रेम

Begusarai - बिहार के बेगूसराय जिले में एक सनसनीखेज और खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी शिक्षक ने प्रेमिका के शव को छिपाने के लिए चार जिलों में घुमाया, जिसमें करीब 20 किलोमीटर का सफर तय किया गया। अंत में, शव को बेगूसराय में फेंक दिया गया।

मृतका की पहचान और आरोपी की गिरफ्तारी

मृतका की पहचान भारती कुमारी के रूप में हुई है, जो बेगूसराय की रहने वाली थी लेकिन पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। मृतका का शव 15 अक्टूबर को बेगूसराय में एक बोरी में बंद मिला था। आरोपी शिक्षक की पहचान गोपाल के रूप में हुई है, जो बेगूसराय का ही निवासी है और किशनगंज के डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय मोतिहारा में कार्यरत है।

प्रेमी के साथ गई किशनगंज

पुलिस ने मृतका की पहचान के बाद हत्याकांड की साजिश की जांच शुरू की और भारती कुमारी के कॉल डिटेल्स खंगाले। कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ कि भारती ने 11 अक्टूबर की रात अपने परिजनों से बात की थी, लेकिन 13 अक्टूबर के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। कॉल रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि 9 अक्टूबर की रात वह बरौनी में थी और उसके बाद गोपाल के साथ किशनगंज गई थी। इस आधार पर पुलिस को गोपाल पर शक हुआ और उसे 25 अक्टूबर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।

हत्या का कारण और शव को घुमाने की साजिश

गोपाल से पूछताछ के दौरान इस पूरे हत्याकांड के पीछे की साजिश का खुलासा हुआ। गोपाल ने स्वीकार किया कि वह और भारती लगभग दो साल से प्रेम संबंध में थे। 13 अक्टूबर को दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसका कारण था कि गोपाल ने भारती की तस्वीर किसी दूसरे लड़के के साथ देख ली थी। इसी झगड़े के बाद गोपाल ने आवेश में आकर भारती की हत्या कर दी।

हत्या के बाद, गोपाल ने शव को ठिकाने लगाने के लिए भारती की डेड बॉडी को किशनगंज से निकाला और चार अलग-अलग जिलों में घुमाते हुए वापस बेगूसराय ले गया, जहाँ उसने शव को फेंक दिया। इस तरह, पुलिस ने कॉल डिटेल्स और आरोपी से पूछताछ के आधार पर इस जटिल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई।