GST fraud: जीएसटी के फर्जीवाड़े में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई जगहों पर ईडी की छापामारी

जीएसटी बिलों का फर्जीवाड़ा करने वालो के खिलाफ ईडी ने गुरुवार को एक साथ कई जगहों पर दबिश बनाई है. इसमें विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई है जिसमें कई प्रकार की अनियमितता उजागर होने की खबर है.

GST fraud ED raids
GST fraud ED raids- फोटो : news4nation

GST fraud: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के फर्जी बिल बनाने से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक साथ कई जगहों पर छापामारी की है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में यह छापेमारी की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


रांची, जमशेदपुर और कोलकाता में कम से कम नौ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी को संदेह है कि आरोपी शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता ने कथित तौर पर 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार किए, जिसके परिणामस्वरूप 800 करोड़ रुपये से अधिक के गलत आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) दावे किए गए।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपराध की कथित आय से जुड़े दस्तावेज और संपत्ति एकत्र करना है।

Nsmch