Bihar News: पत्नी की जुदाई नहीं बर्दास्त कर सका युवक, मायके जाते ही उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मचा हाहाकार

Bihar News: पति‑पत्नी के विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया।...

Hajipur Unable to Bear Separation
पत्नी की जुदाई नहीं बर्दास्त कर सका युवक- फोटो : reporter

Vaishali:जिले के वैशाली थाना क्षेत्र में पति‑पत्नी के विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। अमृतपुर गांव में एक ऑटो चालक ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान दुमदुमा गांव निवासी पप्पू भगत के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से अमृतपुर गांव में घर बनाकर रह रहा था और ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण‑पोषण करता था।

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, पप्पू भगत और उसकी पत्नी रिंकी देवी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ दिन पहले पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। पत्नी के चले जाने के बाद पप्पू मानसिक तनाव में रहने लगा और काफी परेशान रहने लगा था।

बताया जा रहा है कि कल देर रात पप्पू ने आत्मघाती कदम उठाने का मन बना लिया। फांसी लगाने से पहले उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और साफ शब्दों में कहा कि वह अब अपनी जान देने जा रहा है। पत्नी जब तक आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दे पाती, उससे पहले ही पप्पू भगत ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

कुछ देर बाद जब गांव के लोगों को घटना की भनक लगी तो वे उसके घर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पप्पू की मौत से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो‑रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना मिलने पर वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि पप्पू भगत अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है। पिता की मौत के बाद बच्चों का रो‑रोकर हाल बेहाल है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार