Crime News: प्रेमी संग फरार हुई औरत, जिगर के टुकड़े को किया किन्नर के हवाले , पुलिस ने बरामद किया बच्चा
Crime News:एक महिला अपने प्रेमी संग घर से भाग खड़ी हुई, लेकिन इस पूरी वारदात में सबसे बड़ा शिकार बना उसका 6 माह का मासूम बच्चा।

Crime News:एक महिला अपने प्रेमी संग घर से भाग खड़ी हुई, लेकिन इस पूरी वारदात में सबसे बड़ा शिकार बना उसका 6 माह का मासूम बच्चा। महिला ने पति को छोड़ने के बाद बच्चे को अपने साथ रखा, फिर अचानक उसे जलेसर रोड की एक कॉलोनी में रहने वाले किन्नर के हवाले कर दिया।उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
बच्चे के पिता को जब इस पूरे खेल की भनक लगी, तो वह सीधे उस कॉलोनी पहुँचा। लेकिन किन्नर ने बच्चे को देने से साफ़ इनकार कर दिया। मजबूर होकर पिता ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और देर रात छापेमारी कर किन्नर के पास से मासूम को बरामद कर लिया। पुलिस बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुँची, जहाँ डॉक्टरी जांच में उसकी सेहत बिगड़ी पाई गई। डॉक्टरों ने उसे एनआरसी वार्ड में भर्ती कर लिया है।
बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति अब तय करेगी कि मासूम की देखभाल किसके जिम्मे होगी पिता के या किसी अन्य अभिभावक के।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। महिला कहाँ है, किसके साथ है और उसने अपने ही बच्चे को किन्नर के हवाले क्यों किया इन सवालों के जवाब अभी तलाशे जा रहे हैं।
ये मामला मोहब्बत और गुनाह के उस अंधे संगम का आईना है, जहाँ एक औरत ने अपने ही खून को सौदे का सामान बना डाला। पति से नाता तोड़ा, प्रेमी संग फुर्र हुई और मासूम को ऐसे हाथों में छोड़ दिया जहाँ उसकी जान तक जोखिम में पड़ गई।