Crime News:पुलिस के रिकॉर्ड में मृत जिंदा निकला हिस्ट्रीशीटर ,बीवी ने थाने में किया पर्दाफाश, पुलिस भी रह गई दंग

Crime News:उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस के रिकॉर्ड में मरा हुआ दर्ज हिस्ट्रीशीटर ज़िंदा निकल आया।

Crime News:पुलिस के रिकॉर्ड में मृत जिंदा निकला हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के रिकॉर्ड में मृत जिंदा निकला हिस्ट्रीशीटर- फोटो : NEWS 4 NATION AI

Crime News:उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस के रिकॉर्ड में मरा हुआ दर्ज हिस्ट्रीशीटर वाहिद उर्फ वाहिद तमंचा ज़िंदा निकल आया। वो भी अपनी ही बीवी के हाथों बेनकाब होकर। गुरुवार को यह खुलासा उस वक्त हुआ, जब मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए घरेलू झगड़े ने पुलिस की सालों पुरानी फाइलों की गर्द झाड़ दी।

दरअसल, वाहिद तमंचा का नाम मेरठ पुलिस के निगरानी रजिस्टर में दर्ज था। वह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा है, जिसके खिलाफ लूट, रंगदारी, अवैध असलहे और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज थे। कुछ साल पहले पुलिस ने उसे लापता दिखा दिया था, और बाद में अफवाह फैल गई कि वाहिद की मौत हो चुकी है।

मगर असल में वाहिद ने अपनी झूठी मौत की साजिश खुद रची थी। वह नया नाम लेकर लिसाड़ी गेट के ही एक किराए के मकान में अपनी पत्नी रानी के साथ रहने लगा। जिंदगी शांति से चल रही थी, मगर बुधवार की रात हालात बदल गए। मामूली कहासुनी के बाद वाहिद ने गुस्से में आकर खुद अपनी गर्दन पर चाकू मार लिया और पुलिस को फोन कर दिया कि उसकी बीवी ने हमला किया है।

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वाहिद को थाने ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम और पिता का नाम बताने से इंकार कर दिया। मामला लिसाड़ी गेट क्षेत्र का निकला तो केस वहीं ट्रांसफर कर दिया गया।

अगले दिन बीवी रानी खुद थाने पहुंची और यहीं से कहानी ने करवट ली। उसने अफसरों के सामने कहा, जनाब, ये वही वाहिद तमंचा है, जिसे आप मरा हुआ मान बैठे थे।थाने में सन्नाटा छा गया। पुलिस ने पुराने रजिस्टर खंगाले तो पाया कि वाहिद को लापता दर्शाकर फाइल बंद कर दी गई थी। अब वही अपराधी उनके सामने ज़िंदा बैठा था।

सूत्रों के मुताबिक, वाहिद तमंचा ने मौत का झूठा नाटक इसलिए रचा था ताकि पुलिस के शिकंजे से बच सके और अपने पुराने गैंग से दूरी बनाकर नई पहचान में रह सके। मगर बीवी से हुए झगड़े ने उसकी कब्र से वापसी की पोल खोल दी।

फिलहाल, पुलिस ने वाहिद को हिरासत में लेकर उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।मेरठ में अब एक ही चर्चा है तमंचे की फाइल बंद थी, मगर किस्मत ने केस फिर खोल दिया!