Muzaffarpur Crime: लोगो की होली रंगीन करने के लिए नेपाल से लाई जा रही थी शराब की खेप, दो धंधेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Muzaffarpur Crime: होली से पूर्व इस बार खुद जिले के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है ...

Muzaffarpur Crime: एक तरफ लोगों की होली रंगीन करने के लिए लगातार शराब कारोबारी अपने शराब कारोबार को लेकर शराब की खेप मंगाने में लगे हैं लेकिन उन्हें क्या पता इस बार मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है इतना ही नहीं इस बार स्थानीय थाना के साथ साथ जिले के वरीय अधिकारी भी इन शराब कारोबारी पर अपनी नजर बनाए हुए हैं ताकि पूरी तरह से इन शराब कारोबारी के मंसूबों को ध्वस्त किया जा सके
वही होली से पूर्व इस बार खुद जिले के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है चाहे शहर हो गांव हो या गांव की पगडंडी हो कही भी किसी भी सूरत में शराब कारोबारी को बख्शने के मूड में मुजफ्फरपुर पुलिस नहीं दिख रही
इसी क्रम में एक बार फिर दो कारोबारी होली पर खपाने के लिए शराब की खेप नेपाल से लेकर आ रहे थे लेकिन इसी बीच इसकी सूचना औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को मिल गई कि दो शराब कारोबारी नेपाल से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं वही सूचना के आलोक में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने दल बल के साथ औराई थाना क्षेत्र के कटौझा चौक के समीप घेराबंदी कर दोनों शराब कारोबारी को धर दबोचा वही दोनों कारोबारी की तलाशी लेने पर नेपाली ब्रांड के शराब की दर्जनों बोतल बरामदगी हुई जिसके बाद पुलिस ने दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया
वही मामले को लेकर औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि नेपाल से शराब की खेप लेकर दो कारोबारी औराई थाना क्षेत्र में पहुंच रहे हैं यह सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद थाना क्षेत्र के कटौझा चौक के समीप घेराबंदी कर दोनों शराब कारोबारी को पकड़ा गया है जिसके पास से नेपाली ब्रांड के दर्जनों शराब की बोतल को बरामद किया गया है वही गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के देवकुली बुजुर्ग के निवासी फ़ुल्टुन साह और कटौझा के लाल किशोर साह के रूप में हुई है वही दोनों गिरफ्तार कारोबारी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद की जा रही है
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा