Ballabhgarh Honey Trap Case News: बल्लभगढ़ में आंत्रप्रेन्योर हुआ हनीट्रैप का शिकार, महिला ने इस तरह से ठगे पूरे 28 लाख रुपये, ठगी का तरीका जान घूम जाएगा दिमाग

बल्लभगढ़ में एक आंत्रप्रेन्योर हनीट्रैप का शिकार हो गए, जिसमें उन्होंने 28 लाख रुपये गंवाए। आरोपी महिला ने उन्हें ब्लैकमेल कर बंधक भी बनाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Ballabhgarh Honey Trap Case News: बल्लभगढ़ में आंत्रप्रेन्यो
honeytrap- फोटो : AI GENERATED

Ballabhgarh Honey Trap Case News: बल्लभगढ़ के दयालपुर गांव के एक आंत्रप्रेन्योर हनीट्रैप का शिकार हो गए और 28 लाख रुपये गंवा दिए। मामला तब सामने आया जब पीड़ित आंत्रप्रेन्योर ने अपने इंस्पेक्टर मामा को मदद के लिए फोन किया। पीड़ित आंत्रप्रेन्योर करीब चार घंटे तक आरोपी महिला की कार में बंधक बने रहे, जब तक कि पुलिस ने उन्हें छुड़ा नहीं लिया।

कैसे हुआ हनीट्रैप का शिकार?

पीड़ित आंत्रप्रेन्योर ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी महिला रिंकी से जून 2024 में हुई थी। महिला ने पहले अपने लिए लिफ्ट मांगी थी, फिर उसका फोन नंबर लिया और बातों का सिलसिला शुरू कर दिया। रिंकी ने पीड़ित को मसाज के लिए बुलाना शुरू किया, जिससे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। बाद में, महिला ने विभिन्न बहानों से पैसे मांगने शुरू किए, जिसमें 16 लाख रुपये घर खरीदने के लिए और 2 लाख रुपये कानूनी मामले के निपटारे के लिए उधार लिए थे। लेकिन उसने कभी पैसे वापस नहीं किए।

NIHER

दुकान और कार खरीदने के लिए धोखा

महिला ने एक दुकान खरीदने के लिए भी पीड़ित को 48 लाख रुपये खर्च करने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद दुकान पर और 10 लाख रुपये खर्च कराए। इसके बाद, महिला ने कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपये मांगे और न देने पर उसे झूठे आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी।

Nsmch

चार घंटे तक बंधक

7 मार्च 2024 को महिला पीड़ित की फैक्ट्री में पहुंची और उन्हें धमकाकर बाहर ले गई। फिर उसे अपनी कार में बंधक बनाकर 4 घंटे तक रखा। इस दौरान पीड़ित ने अपने इंस्पेक्टर मामा को फोन किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया।

पुलिस का एक्शन

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने डीसीपी एनआईटी के आदेश पर कार्रवाई शुरू की है।

Editor's Picks