Sister killed brother:रिश्तों का खौफ़नाक अंत, बहन ने भाई की, पिता ने बेटी को मार डाला
Sister killed brother: दो दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आई हैं, जहां आपसी विवाद और ग़ुस्से ने रिश्तों को खून में रंग दिया।
 
                            N4N डेस्क: दो दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आई हैं, जहां आपसी विवाद और ग़ुस्से ने रिश्तों को खून में रंग दिया। यूपी के रायबरेली में बहन ने कुल्हाड़ी से भाई की हत्या कर दी। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव की घटना है।
16 वर्षीय लड़की अपने 20 वर्षीय भाई हिमांशु के साथ दादी और बहनों के साथ रहती थी।लड़की मोबाइल पर एक लड़के से बातचीत करती थी। जब भाई को इसका पता चला, तो उसने फटकार लगाई।इसी बात से नाराज़ होकर शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे सोते समय बहन ने कुल्हाड़ी से भाई की गर्दन काट दी।
पुलिस ने आरोपी बहन को आलाकत्ल (कुल्हाड़ी) सहित गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं मुजफ्फरनगर में पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर की घटना है।पिता अपनी बेटी की “गलत हरकतों” से परेशान था।
गुस्से में आकर उसने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी।बेटी का शव देर तक चारपाई पर ही पड़ा रहा।पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया।आरोपी खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    