Bihar Crime: हेलो, मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं..." 10 लाख की रंगदारी कॉल से मचा हड़कंप, पर्दे के पीछे निकली चौंकाने वाली सच्चाई,जानें असली वजह
Bihar Crime: "हेलो, मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं... जल्द से 10 लाख रुपया भेजो..." जब मोबाइल पर यह धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल आया, तो एक पल को सन्नाटा छा गया।....

Bihar Crime: "हेलो, मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं... जल्द से 10 लाख रुपया भेजो..." जब वादी के मोबाइल पर यह धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल आया, तो एक पल को सन्नाटा छा गया। स्क्रीन पर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी और भारी आवाज़ –यह सबकुछ सुनियोजित साज़िश का हिस्सा था।
मामला सामने आया है कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र का, जहां दो शातिर अपराधियों ने मिलकर जमीन विवाद को लेकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। लेकिन पुलिस ने इस फर्जीवाड़े की परतें जल्द ही उधेड़ दीं।
कटिहार निवासी अमर कुमार का अपने पड़ोसी से ज़मीनी विवाद चल रहा था। इस रंजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने किशनगंज निवासी अभिमन्यु कुमार से हाथ मिला लिया। दोनों ने मिलकर दिल्ली के अमित चौधरी के नाम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल की, और धमकी भरे लहजे में रंगदारी मांगी।
इन दोनों ने व्हाट्सएप डीपी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगाई, ताकि कॉल को और खौफनाक बनाया जा सके। मकसद था – डराकर पैसा वसूलना।
कटिहार पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, और अंततः दोनों आरोपियों – अमर कुमार और अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने ही फर्जी तरीके से 'लॉरेंस बिश्नोई' बनकर रंगदारी मांगी थी।
कटिहार पुलिस ने बताया कि अब इस मामले में डिजिटल सबूत, मोबाइल रिकॉर्ड्स और कॉल लॉग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।गैंगस्टर का नाम लेकर जो डर फैलाना चाहते थे, अब खुद सलाखों के पीछे सहमे बैठे हैं!ये मामला न सिर्फ जमीन के लालच का है, बल्कि यह दिखाता है कि आज अपराधी सोशल मीडिया और गैंगस्टर की छवि को हथियार बनाकर मासूम लोगों को डरा रहे हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह