Husband murder - एक और पति को मिली दर्दनाक मौत, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, शव गलाने के लिए पेट फाड़कर डाला एसिड

Husband murder - पत्नी के प्रेम के लिए एक और पति की बलि चढ़ गई। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर पेट फाड़कर उसमें एसिड डाल दिया।

Husband murder - एक और पति को मिली दर्दनाक मौत, पत्नी ने प्र

Aligarh - पत्नी के प्रेम प्रंसग में एक और पति को दर्दनाक मौत मिली है। पहले पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की। फिर शव जल्दी गलाने के लिए उसका पेट फाड़कर एसिड डाल दिया। जिसके बाद शव में कीड़े पड़ने के कारण उसकी शिनाख्त भी मुश्किल हो गई। पुलिस ने चप्पलों और कपड़े  से उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद आरोपी पत्नी  को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार  हैं।

नौ साल पहले हुआ था निकाह

पति की निर्मम हत्या का यह मामला यूपी के अलीगढ़ जिले से जुड़ा है। थाना छर्रा के गांव धनसारी का का रहने वाला 28 वर्षीय यूसुफ पुत्र भूरे खां रोज़गार के लिए स्थानीय मंडी में पल्लेदारी करता था। करीब नौ वर्ष पूर्व उसकी शादी अलीगढ़ के मडराक कस्बे की रहने वाली तबस्सुम से हुई थी।

यूसुफ बेहद शांत स्वभाव का था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वहीं शादी के बाद तबस्सुम से उसे दो बेटे छह वर्षीय असलम और चार साल के अदनान हुए। सबकुछ बेहतर चल रहा था। 

अचानक युसूफ हुआ लापता

बीते माह की 29 तारीख को वह सुबह काम पर जाने के लिए निकला था. लेकिन इसके   बाद वापस नहीं लौटा। परिजनो ने उसकी तलाश की, कोई जानकारी नहीं मिलने  पर अगले दिन थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया।

ईंट भट्ठे में मिली सड़ी हुई लाश

2 अगस्त की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला छत्ता में एक उजाड़ पड़े ईंट भट्ठे के पास लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस को शव बुरी तरह क्षत-विक्षत स्थिति में मिला।

 शव की पहचान मुश्किल थी क्योंकि चेहरे और शरीर पर तेजाब डाला गया था। हालांकि पास पड़ी चप्पलों और कपड़ों से परिजनों ने उसकी पहचान यूसुफ के रूप में की। यह ख़बर लगते ही मां का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि पिता भूरे खां बेसुध हो गए। वहीं मृतक का गांव मातम में डूब गया।

काशगंज से अलीगढ़ पहुंचा मृतक का शव

मंगलवार को मृतक का शव जैसे ही पैतृक गांव लाया गया तो सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगाने लगे। वगीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बताया कि यूसुफ की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. पहले उसके दोनों हाथ बांधे गए थे, फिर पेट में धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. शरीर पर तेजाब डालकर पहचान छुपाने की भी कोशिश की गई थी।

पत्नी ने खोला राज

 रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी। तहकीकात के दौरान पुलिस ने यूसुफ की पत्नी तबस्सुम से पूछताछ की। यूसुफ की कॉल डिटेल और मोबाइल सर्विलांस में प्रेमी दानिश का नाम सामने आया।

पति बन रहा था दीवार

पुलिस की पूछताछ में तबस्सुम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले दानिश से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग में थी और पति यूसुफ उनके बीच लगातार दीवार बन रहा था। तबस्सुम ने दानिश से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन यूसुफ इसके लिए तैयार नहीं था।

पत्नी बनी लाइनर, प्रेमी ने की हत्या

पुलिस के अनुसार वारदात वाले दिन सुबह यूसुफ जैसे ही घर से गया, तबस्सुम ने तुरंत दानिश को फोन कर घर से बाहर निकलने की सूचना दी। इसके बाद दानिश ने अपने दो साथियों संग यूसुफ को रास्ते से कासगंज की तरफ बहाने से बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी।  सबूत मिटाने के लिए तेजाब डाला गया और शव को भट्ठे के पास फेंक दिया गया.

आरोपी   पत्नी  को भेजा  गया जेल

सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि 'यूसुफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना छर्रा में दर्ज थी। 2 अगस्त को शव कासगंज से बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि हुई। मृतक की पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मुख्य आरोपी प्रेमी दानिश और दो अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.