Bihar Crime - बाथरुम में पानी की जगह बहा खून, युवक ने नहा रही पत्नी की बेरहमी से की हत्या, परिवार में मचा हड़कंप

Bihar Crime - सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की गला घोटकर तब हत्या कर दी, जब वह बाथरूम में नहाने गई थी। जिसके बाद परिवार में हड़कंप मंच गया। दोनों का एक पांच साल का बेटा है।

Bihar Crime  - बाथरुम में पानी की जगह बहा खून, युवक ने नहा र

Aurangabad - सनकी पति कर द्वारा अपनी ही पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र शेखपुरा गांव की है। मृतका की पहचान उक्त गाँव निवासी रंजन राम की 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है। 

परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतका अपने बाथरूम में स्नान करने गई थी। उसी वक्त उसके पति ने जबरन मृतिका से दरवाजा खुलवाकर बाथरूम में घुसा गया और वहीं उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। 

मृतका की सास ने शोर मचा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। गांव के ही एक रिश्तेदार के द्वारा घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतका के पिता माली थानाक्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर राम अन्य लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे जिंदा समझ कर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जाँचो उपरांत सोनी को मृत घोषित कर दिया। 

वही घटना की सूचने मिलते  ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुच, शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम   करवा कर शव परिजन को सौंप दिया है।

दस साल पहले   हुई थी शादी

वही इस हत्या मामले में मृतका के पिता ने बताया कि 2014 में हमने अपनी बेटी की शादी शेखपुरा गांव निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र रंजन राम के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था। लेकिन कुछ समय के बाद पता चला कि रंजन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। जिसके कारण शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसने हमारी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 

अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। कई बार समझौता भी कराया। वहीं मृतका के 5 वर्षीय बेटे ऋषभ जो अपने नानी के गांव रहकर पढ़ाई लिखाई करता है।

घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही नगर थाना की पुलिस ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है आवेदन मिलते ही आगे की करवाई किया जायेगा , फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।, अभी भी हत्या क्यो किया गया इसकी खुलासा नही हो पाया है , तहकीकात जारी है।

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट