LATEST NEWS

Crime In Begusarai: बेगूसराय में घर में घुसकर मां बेटे को बदमाशों ने मारी गोली , हथियार लहराते हुए अपराधी हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर मां बेटे को गोली मार दी।

Crime In Begusarai
घर में घुसकर मां बेटे को बदमाशों ने मारी गोली- फोटो : Reporter

Crime In Begusarai: बेगूसराय जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर परिसदन का है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक घर में घुसकर मां-बेटे को गोली मार दी।

घटना की जानकारी देते हुए घायल पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बाइक लगा हुआ था। तभी एक अज्ञात अपराधी आया और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त करने लगा। जब उसने अपराधी को ऐसा करने से रोका तो वह गुस्से में आ गया और उसने गोली चला दी। गोली से आशीष थोड़ा घायल हुआ और गोली का बारूद उसकी मां बिंदु देवी के शरीर पर लग गया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आशीष के मुताबिक, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गया। आशीष ने आरोप लगाया कि यह हमला किसी पुराने विवाद के चलते किया गया है और आरोपी का नाम अमित है।

घायल मां-बेटे को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks