Gaya news: गया जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बेलागंज प्रखंड के रिसौंध में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी और रेलवे क्रॉसिंग से होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाएगी।
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने लिखा, "गया जी के बेलागंज प्रखंड की जनता के आदेश के आलोक में रिसौंध में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।" उन्होंने बताया कि यह मंजूरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से मिली है। मांझी ने इस परियोजना के लिए जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए जनता की ओर से रेल मंत्री का धन्यवाद किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पत्र
जीतन राम मांझी ने पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र की कॉपी भी शेयर की है। पत्र में वैष्णव ने लिखा, "रिसौंध गांव में जन सुविधा के लिए ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है।" यह ओवरब्रिज जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, खासकर रेलवे क्रॉसिंग के कारण आवागमन में हो रही समस्याओं को समाप्त करेगा।
जनता की राहत और सुविधा
इस ओवरब्रिज के निर्माण से बेलागंज प्रखंड के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और रेलवे क्रॉसिंग से होने वाली कठिनाइयों से छुटकारा मिलेगा। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस ओवरब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे थे, और अब इस परियोजना को मंजूरी मिल जाने से उनकी यह मांग पूरी हो गई है।