Crime In Bettiiah: बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव में एक विवाहिता की शौचालय में पानी रखने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मुस्तुफा गद्दी की पत्नी रिजवाना खातून (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के समय मृतका का पति मुस्तफा गद्दी शौचालय में थे और उन्होंने अपनी पत्नी को पानी लाने के लिए कहा था। जैसे ही वह शौचालय में पानी लेकर पहुंची, किसी ने पीछे से उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार