Crime In Ara: स्कूल से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने सरेआम सरेराह गोली मार दी। बुरी तरह घायल टीचर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश समेत पूरा सूबा गणतंत्र दिवस के आयोजन में मशगुल है। इसी बीच बिहार के भोजपुर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार चमरपुर प्राथमिक विद्यालय में झंडोत्तोलन में भाग लेकर घर लौट रहे शिक्षक
को गोली मार दी गई है।घायल शिक्षक 45 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना के ही दामोदरपुर गांव निवासी शिवरतन प्रसाद साह के पुत्र है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो की सख्या में रहे अपराधियों ने योगेन्द्र को बहोरनपुर बांध सड़क पर रोका और सर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली कनपट्टी के आसपास लगी है। घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बहोरनपुर थाना के थानाध्यक्ष अभय शंकर घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं। घायल और स्वजन से पूछताछ कर कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज