Bihar Crime - शराब पकड़वाने में पुलिस की मुखबिरी करने की मिली सजा, दारू माफिया ने घर से युवक का किडनैप किया, फिर मार डाला

Bihar Crime - शराब की जब्ती होने पर दारू माफियाओं ने एक युवक को इसके लिए जिम्मेदार माना और उसके घर से उठाकर ले गए। फिर उसकी हत्या कर दी।

Bihar Crime - शराब पकड़वाने में पुलिस की मुखबिरी करने की मिल
शराब पकड़वाने पर दारू माफिया ने की युवक की हत्या।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र में शराब माफिया के द्वारा घर से उठा कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। शराब माफिया चंदन सिंह उर्फ योगी, विकास उर्फ बालाजी, बबलू सिंह अपने कुछ अज्ञात साथियों के सहयोग से मृतक को घर से उठाकर ले गया था। जिसमें बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया और इसकी सूचना परिवार वालों को दे दी गई कि परिवार वालों को बताया गया कि एक्सीडेंट हुआ है। जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। 

मृतक कि पहेचान महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर मधौल निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंहके पुत्र अखिल सिंह उर्फ गंगा के रूप में हुआ है। बताया गया है कि 2 महीने पहले महुआ थाने में शराब से भरा एक ट्रक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पड़ा था और मृतक पर शराब माफिया के द्वारा ट्रक पकड़वाने का आरोप लगाकर उसे धमकी गाली गलौज किया जाता था। 

नुकसान के पैसे के लिए मिल रही थी धमकी

मृतक से 10 लाख रुपए का क्षती होने का दावा कर पैसा मागा जाता था। इसी दौरान रविवार के दिन शराब माफिया उसके घर पर पहुंचे अज्ञात लोगों के सहयोग से उसे गाली देते हुए घर से उठाकर अपने साथ ले गए इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर देने का परिवार वालों ने शराब माफिया पर आरोप लगाया है। 

Nsmch
NIHER

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया तो गुस्सा है। लोगों ने महुआ बाजार में शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया कर और हंगामा शुरू कर दी वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को समझा बूझकर जाम को खुलवाने में लगी हुई है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि थाने में पदस्थापित कई चौकीदार पर शराब माफिया से मिली भगत का परिवार वालों ने आरोप लगाया है तो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। 

महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया है पुलिस ने एक शव को बरामद किया था जिसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

Report - rishav kumar