Bihar Teacher News: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई है। यहां उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव (52) की सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
क्या हुआ था?
अपने घर से विद्यालय जा रहे रामाश्रय यादव को बड़गांव-आसमा पुल रोड पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का प्रदर्शन
शिक्षक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और थाने में तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया, लेकिन कुशेश्वरस्थान बाजार बंद रहा और यातायात बाधित रहा।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अपराधी बिना नंबर प्लेट वाली दो अपाची बाइक पर सवार थे।