पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, तड़प-तड़प कर मौत की आगोश में जाने का वीडियो वायरल, 1 किमी आने में पुलिस को लगे छह घंटे

Gayaji - गया में बीती रात अपराधियों ने पूर्व सरंपच की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए। इस दौरान पूर्व सरपंच जमीन पर तड़पता रहा और आखिरकार उसकी मौत हो गई। वहीं रात में हुई घटना की सूचना के बाद पुलिस सुबह होने का इंतजार करती रही और वारदात के छह घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान जगदीश साव (80) के रूप में की है। वो 2001 से 2007 तक मंझोली पंचायत के सरपंच थे।
घटना कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव की है। मृतक के पोते शिवनंदन ने बताया कि 'दादा घर के बाहर चौकी पर सो रहे थे। पास में उनका ऑटो खड़ा था, जिसकी वो निगरानी भी करते थे। रात में अचानक उनके कराहने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले। चौकी से 100 मीटर दूरी वो खून से लथपथ पड़े थे।'
'गला कटने से ब्लीडिंग ज्यादा हो रही थी। तड़प-तड़पकर थोड़ी देर ही दम तोड़ दिया। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। किसने मारा है, ये जांच का विषय है।
एक किलोमीटर आने में पुलिस को लगे छह घंटे
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बताया कि देर रात ही घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। शुक्रवार की सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची है। जबकि गांव से कोठी थाने की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है।
वारदात का वीडियो भी सामने आया
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अपराधी नहीं दिख रहे हैं, लेकिन खून से लथपथ पूर्व सरपंच जमीन पर गिरे हैं और तड़प रहे हैं। किसी को इशारे में कटे गला को दिखा रहा है।
हत्या की वजह साफ नहीं
मंझोली पंचायत के मुखिया उत्तम दीप यादव ने बताया, 'जगदीश साव की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उनकी हत्या किस वजह से की गई, यह क्लियर नहीं है। पुलिस को घटना की सूचना रात डेढ़ बजे दी गई, लेकिन वो शुक्रवार की सुबह 6 बजे पहुंची।