LATEST NEWS

स्कूल फीस मांगने पर बेटे का सिर धड़ से किया अलग, हैवान बाप को नहीं है कोई पछतावा

Crime In Gopalganj: बेटे ने अपने पिता से स्कूल फीस मांगी थी। दोपहर में पिता अपनी बेटी और बेटे को स्कूल से घर लाया, इसके बाद उसने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह भयावह दृश्य उसकी बेटी ने देख लिया। आगे पढ़िए...

 father killed son
हैवान बाप - फोटो : Hiresh Kumar

Crime In Gopalganj: गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है।  यहां एक पिता ने पारिवारिक खर्चों से तंग आकर अपने 6 वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पिता, अरविंद कुमार सिंह ने अपने बेटे हिमांशु का गला रेतकर शव को दो बोरों में भरकर चौकी के नीचे छिपा दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह की है। हिमांशु ने अपने पिता से स्कूल फीस मांगी थी। दोपहर में अरविंद अपनी बेटी और बेटे को स्कूल से घर लाया, जहाँ उसने बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।  यह भयावह दृश्य अरविंद की बेटी ने देखा और भागकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने अरविंद को पकड़कर पुलिस को सूचित किया।

गिरफ्तार होने पर अरविंद ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है।  उसका कहना है कि वह अपने बेटे को भविष्य में कोई सुख-सुविधा नहीं दे पाता, इसलिए उसने उसे इस दुनिया से मुक्त कर दिया। अरविंद ने यह भी बताया कि वह विदेश में काम करता था, लेकिन माता-पिता लगातार पैसे की मांग करते थे, जिससे वह परेशान था।

पुलिस जांच में पता चला कि अरविंद 15 साल से ससुराल में रहकर मोटर मैकेनिक का काम कर रहा था। घटना के समय बच्चे की मां इलाज के लिए गोरखपुर गई हुई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल को सील कर दिया गया है।  हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

Editor's Picks