Delhi Chunav Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों गिनती शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई. यहाँ 70 सीटों के चुनाव परिणाम आने हैं जिसमें शुरुआती दौर से ही भाजपा ने बड़ी बढत हासिल कर ली हैं. भाजपा करीब 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को 27 सीटों पर बढत मिली है.
भाजपा के सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) ने देवली विधानसभा क्षेत्र से दीपक तंवर को उम्मीदवार बनाया. लेकिन मतों की गिनती में दीपक तंवर बड़े अंतर से पिछड़ गए हैं. सुबह 11.30 बजे तक आठ राउंड की गिनती हुई है. इसमें आप के प्रत्याशी को बड़ी बढत मिली है.
आप प्रत्याशी प्रेम चौहान ने 8 राउंड की गिनती के बाद 33 हजार 877 वोट हासिल कर लिए. वहीं लोजपा (रामविलास) के दीपक तंवर को 14 हजार 266 वोट आए हैं. आप उम्मीदवार के मुकाबले चिराग पासवान के प्रत्याशी 19 हजार 611 वोटों के अंतर से पीछे हो गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें सिर्फ 7 हजार 82 वोट आया है.
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था. 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एलिस वाज ने कहा कि काउंटिंग मॉनिटर करने के लिए 5 हजार लोगों की टीम तैनात की गई है. साफ सुथरे काउंटिंग प्रोसेस के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वोटर VVPAT (वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स ) का रेंडम सिलेक्शन किया जाएगा.