Crime In Khagaria:: खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मिथिलेश कुमार नामक 27 वर्षीय युवक पास में ही लगे मेले को देखकर रात में घर लौट रहे थे। बांध के पास घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने मोबाइल छीनने के क्रम में उन्हें गोली मार दी। गोली उनके जांघ में लगी थी। परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी खून बह जाने से उनकी मौत हो गई।
मिथिलेश कुमार के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही गोली की आवाज आई, वे लोग दौड़कर बांध के पास गए, तब तक अपराधियों ने उनके भाई को गोली मार दी थी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया था, जिसका मिथिलेश कुमार ने विरोध किया, जिसके कारण अपराधियों ने गोली चला दी। मिथिलेश कुमार के तीन बच्चे हैं।
अलौली थाना अध्यक्ष समैड्र कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-- अमित कुमार