LATEST NEWS

Crime In Patna: संदिग्ध परिस्थिति में गार्ड की मौत, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, इलाके में सनसनी

पटना में हत्या से सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या के सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

Crime In Patna
संदिग्ध परिस्थिति में गार्ड की मौत- फोटो : Reporter

Crime In Patna: मोकामा प्रखंड के दरियापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पचास वर्षीय व्यक्ति प्रेम पासवान की मौत हो गई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक एक निजी सुरक्षा कंपनी का गार्ड था। 

मध्य रात्रि में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से प्रेम पासवान का शव बरामद किया। घटना के पीछे का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है और मृतक का किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी। 

इस स्थिति में हाथीदह पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के प्रयास कर रही है। इस हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और दरियापुर गांव में शोक का माहौल है। पुलिस हत्या के सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे पुलिस को प्रेम पासवान की बेरहमी से हत्या कर शव फेंकने की आशंका है।

रिपोर्ट- विकाश कुमार

Editor's Picks