Crime In Motihari: सुबह सुबह हथियार के बल पर कारोबारी से बदमाशों नें लगभग 1.25 लाख लूट लिए हैं। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
यहीं नहीं अपराधियो द्वारा दहशत फैलाने फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है । कारोबारी रुपया बदलने का काम करता है ।
घटना घोड़ासहन मालगोदाम के पास जीआरपी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही। घटना की सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाना पुलिस सहित जीआरपी जांच में जुटी है।
बता दें मोतिहारी के घोड़ासहन में कारोबारी से लगभग 1.25 लाख रुपये की लूट कर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार