Wife murder - पत्नी पसंद नहीं आई! शादी के दो साल बाद पति ने गला दबाकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Wife murder - शादी के दो साल पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया गया कि शादी के बाद से वह पत्नी को पसंद नहीं करता था और ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था।

Wife murder - पत्नी पसंद नहीं आई! शादी के दो साल बाद पति ने
पत्नी की गला दबाकर की हत्या।- फोटो : अमलेश कुमार

Patna:- राजधानी पटना सटे पालीगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही जहां पर एक नव विवाहिता को उसके पति, ससुर और ससुराल वालों ने पीट - पीट कर गला दबा कर हत्या कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज कर इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतक नव विवाहिता की मां ने पति, ससुर, देवर और अन्य ससुराल समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए स्थानीय थाने में फर्द बयान देते आरोपी बनाया है। 

जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के मिल्की गांव में एक नव विवाहिता की ससुराल वालों पति, ससुर, देवर सास समेत कई लोगों ने दहेज के लिए पीट - पीट कर और गला दबा निर्मम रूप से हत्या कर दिया। इस सनसनी खेज मामला की सूचना के बाद पालीगंज थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिनेश कुमार दल बल के साथ मिल्की गांव घटना स्थल पहुंचकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज कर इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद  नव विवाहिता विनीता देवी को घर के कमरे में बंद कर पति, ससुर, देवर, सास, एवं गोतनी सभी घर छोड़कर फरार हो गए। 

मृतका  विनीता देवी नालंदा जिले के चिकसौरा थाने क्षेत्र के तुलसीपुरा निरिया गांव की रहने वाली बताई जा रही है। दो वर्ष पूर्व ही मिल्की गांव निवासी सूर्यदेव पासवान का पुत्र भीम पासवान से हुई थी। लेकिन उसके ससुराल वाले को वह नहीं भायी. जिसके बाद उसकी पीट - पीट कर और गला दबा कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। 

Nsmch

 इस सनसनी खेज घटना की सूचना के बाद नव विवाहिता की मां को जैसे ही पता चला तो उसने पालीगंज थाने को इसकी सूचना दिया। जिसके बाद पालीगंज पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष विनय कुमार,दयानंद पासवान, प्रेम लता कुमारी, समेत कई पदाधिकारियों के साथ दल बल के साथ मौके वरदाद पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में इस घटना की गहन जांच में जुट गए। इसके बाद पुलिस ने SFL टीम को बुलवाया। वहीं SFL टीम मौके वरदाद पर पहुंच कर गहन जांच करते हुए सभी संभावित साक्ष्य इक्कठे किए।

 विवाहिता की मां ने पालीगंज थाने में अपने फर्द बयान पर पति दिनेश कुमार, ससुर सूर्यदेव पासवान, देवर भीम पासवान, सास और गोतनी समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपने बेटी विनीता देवी की पीट - पीट कर और गला दबा कर हत्या करने की आरोपी बनाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को ससुराल वालों दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। उसकी एक साल पूर्व ही शादी धूमधाम से यथा संभव अपने शक्ति अनुसार दहेज देकर शादी किया था। लेकिन दहेज लोभी दानवों ने उसकी निर्मम रूप से हत्या कर दिया।

पुलिस ने क्या कहा.....

वहीं दूसरी तरफ पालीगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मुझे सुबह मृतक नव विवाहिता की मां और उसके परिजनों से इस घटना की सूचना मिली इसके बाद पुलिस मौके वारदात तक पहुंच कर इस घटना की जांच में जुटी है।प्रथम दृष्टया पीट - पीट कर और गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है । पुलिस शव को  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल पटना भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी हत्या कैसे किया गया। पुलिस आरोपी पति, ससुर, देवर, गोतनी समेत सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी करने में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। पुलिस सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का हर संभव प्रयास करेगी।

Reported by -Amlesh kumar Patna