Bihar Crime - बहन का घर बसाने के लिए भाई ने लिया बड़ा फैसला, जीजा की एक्स को मिलने के लिए बुलाया और कर दिया बड़ा कांड, जानें पूरा मामला
Bihar Crime - बहन की शादी बचाने के लिए भाई ने जीजा की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ बड़ा कांड कर दिया। साले ने जीजा की प्रेमिका को बुलाया और उसकी हत्या कर दी।

Patna - प्रेम प्रसंग में अपनों का खून बहाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बार साले ने जीजा के एक्स गर्लफ्रेंड की चाकू गोदकर हत्या कर दी। फिर पैसे देकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए फेंकवा दिया। इस साजिश में युवक के जीजा ने भी पूरा साथ दिया। अब मामले में पुलिस ने साले और उसके चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनका नाम पंकज कुमार एवं सुनिल कुमार है। जबकि आरोपी जीजा मनीष फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शव मिलने के 24 घंटे में गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि बीते 2 जुलाई को खुसरूपुर थाना पुलिस को एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव NH किनारे मिलने की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। महिला की पहचान के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन शव की हालत इतनी खराब थी कि तत्काल पहचान संभव नहीं हो सकी।
उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जांच के लिए एसआईटी बनाई गई। जिसमें मौके पर मिले टायर के चिह्न से पता चला कि यहां ऑटो गुजरी थी। जिसके बाद इस इलाके के ऑटोवालों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बीत मंगलवार शाम एक ऑटो से कुछ लोग पहुंचे थे। जिसके बाद ऑटो चालक की पहचान की गई और उससे पूछताछ की गई।
चालक ने बताया कि कुछ लोगों ने तीन हजार रुपए देकर शव को लेकर पहुंचे थे। चालक के बयान के आधार पर साले पंकज को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में हत्या की पूरी साजिश से पर्दा हटा दिया।
जीजा की एक्स गर्लफ्रेंड थी मृतका
पंकज के जीजा मनीष का गया जिले की युवती से प्रेम प्रसंग था। जिसमें पंकज ने युवती को सेटलमेंट का प्लान बनाया गया। उन्होंने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद गांव में गड्ढे में दफना दिया गया। दो दिन बाद शव से दुर्गंध आने के कारण
मनीष पर पहले से युवती से किया केस
पुलिस ने बताया कि मृतक गया जिले के रामपुर की रहनेवाली थी और अविवाहित थी। पुलिस ने बताया कि युवती का मनीष से शादी से पहले प्रेम प्रसंग था। लेकिन मनीष ने दूसरी जगह शादी कर ली, जिसके बाद युवती ने थाने में केस भी किया था। जिसमें मनीष को जेल भी जाना पड़ा था। बाद में सेटलमेंट के बाद वह बाहर आया था।
पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह पूर्व प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवाद में साले ने बहन को घर बसाने को कहा और घटना को मिलकर अंजाम दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
पटना पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता।
पटना से अनिल की रिपोर्ट