पटना में 'मौत' की दस्तक: घर के बाहर बैठा था शख्स, तभी आए अपराधी और सीने में उतार दीं गोलियां; दिनदहाड़े मर्डर से दहला इलाका
Patna : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी रविवार दोपहर खाजेकलां थाना क्षेत्र में देखने को मिली। दीवान मोहल्ला (नौजर कटरा) इलाके में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शत्रुघ्न पासवान के रूप में हुई है.
घर के बाहर बैठे थे, तभी बरसाईं गोलियां
घटना दोपहर करीब 3:15 बजे की है. शत्रुघ्न पासवान अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक आए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया। खून से लथपथ शत्रुघ्न को परिजन और स्थानीय लोग तुरंत NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) लेकर भागे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का बयान: दो खोखे बरामद

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परिचय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "दोपहर सवा तीन बजे नौजर कटरा में शत्रुघ्न पासवान अपने घर के बाहर थे, तभी एक अपराधकर्मी ने उन्हें गोली मार दी। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।". पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे (empty shells) बरामद किए हैं. पुलिस और डीआईयू (DIU) की टीम मामले की जांच में जुट गई है और दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
report - rajnish yadav