Bihar crime - पूर्व मुखिया ने सुपारी देकर कराई थी बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, ग्रामीण राजनीति बनी वजह

Bihar crime - बीजेपी नेता व समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। बीजेपी नेता की एक सप्ताह पहले हत्या हुई थी।

Bihar crime -  पूर्व मुखिया ने सुपारी देकर कराई थी बीजेपी का
बीजेपी नेता की हत्या मामले में गिरफ्तारी।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में खेत पटवन के दौरान समाजसेवी किसान सुरेंद्र प्रसाद की गोली मारकर हत्या मामले में पटना पुलिस ने एक अपराधकर्मी रतन को दीघा बाटा से गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्टी के समर्थक सुरेन्द्र प्रसाद की हत्या 12 जुलाई बुधवार को रात्रि में गोली मारकर कर दी गई थी। जिस मामले के अनुसंधान में 19 वर्षीय रतन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 

मामले का खुलासा करते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम रतन कुमार और उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा 2 लाख की सुपारी लेकर प्लानिंग की गई थी जिसके लिए सुपारी के 2 हजार एडवांस अपराधियों को दिया गया था। 

दरअसल, ग्रामीण स्तर की राजनीति को लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम देने की बात पुलिस कह रही है। वहीं मृतक सुरेन्द्र प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी ने पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी पूर्व मुखिया जय कुमार पासवान और रंजीत पासवान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

मामले  में पटना पूर्वी एसपी ने कहा कि हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार अपराधकर्मी रतन कुमार ने सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। ऐसे में पुलिस सुपारी देने वाले सहित घटना को अंजाम देने वाले सहयोगी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पटना पुलिस का दावा की जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट