कंपाउंडर बताकर सट्टेबाज से करा दिया विवाह, नई नवेली दुल्हन ने ससुरालवालों का किया भंडाफोड़ ! पटना में देहजलोभियों पर गंभीर आरोप

पटना में एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने पति को लेकर खुलासा किया है कि कंपाउंडर बताकर उसकी शादी सट्टेबाजी का काम करने वाले से कराया गया है.

Crime in Patna
Crime in Patna- फोटो : news4nation

Bihar News: सुशासन राज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ महिलाओं के उत्थान और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का स्लोगन लिखा लोगो को जागरूक करवा रहे हैं । वहीं दूसरी ओर उसी सुशासन राज में बेटियां कितनी असुरक्षित है इसकी बानगी एक बार फिर पटना में देखने को मिली है. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र कुर्जी भागेडा आश्रम के पास रहने वाले आरोपी धर्मेंद्र कुमार का है. उसकी नई नवेली पत्नी प्रीति कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 


पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले धर्मेंद्र को कंपाउंडर बताकर उसकी शादी करवाई थी जबकि धर्मेंद्र सट्टेबाजी का काम करता है।  इसका पता चलने पर पीड़िता ने जब पति से उसके काम के विषय में पूछा तो पूरा परिवार उसके साथ मारपीट करने लगा और दहेज में 5 लाख और देने की मांग कर रहा है । पीड़िता की शादी 2 फरवरी 2025 को हिंदु रीति रिवाज से हुई थी. उसके बाद से ही ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप महिला ने लगाया है. 


पीड़िता के चाचा ससुर ने बताया कि धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी प्रीति का जीवन बर्बाद कर दिया है. रोजाना इसके साथ पिता ,भाई और भांजियों के द्वारा मारपीट  करवाता है । प्रीति का आरोप है कि दीघा थाना में मारपीट करने मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसको एक दरोगा ने धर्मेंद्र से मोटी रकम लेकर उल्टा प्रीति पर काउंटर केस करवा दिया और बेल लेने की लगातार धमकी दे रहे है ।  पीड़िता ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. 


पटना से अनिल की रिपोर्ट