Crime In Saharsa: सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी से पश्चिम धमरा नदी के किनारे एक बोरे में बंद पुआल के नीचे छिपाकर रखी गई एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान बिहरा थाना इलाके के पटोरी निवासी संतोष राय की 30 वर्षीय पत्नी सांझा देवी के रूप में हुई है। मृतका के पिता ललन राय ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की निर्मम हत्या उनके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने की है और शव को छुपा दिया है।
सांझा देवी के पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं और वर्तमान में बाहर हैं। सांझा के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ दो-तीन दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और बुधवार को दोपहर में भी पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद सांझा लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने बिहरा पुलिस को सूचना दी।
बिहरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को पटोरी पश्चिम धमरा नदी के किनारे सर्च अभियान शुरू किया। जहां पुआल के नीचे छुपा कर रखे गए शव को बरामद किया गया। मृतका के पिता को आशंका है कि उन पड़ोसियों ने ही उनकी निर्मम हत्या कर शव को छुपा कर यहां रखा था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर