Crime in Saran: छपरा शहर के बस स्टैंड के पास पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश रचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना कुमार शर्मा, अखिलेश शर्मा और नागेश्वर साह शामिल हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हत्या की योजना बना रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने रविवार को छापामारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ।
पूछताछ में पता चला कि नागेश्वर साह ने अपने सौतेले पुत्र की हत्या के लिए मुन्ना कुमार शर्मा और अखिलेश शर्मा को सुपारी दी थी।
पुलिस ने इस मामले में भगवान बाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।