bihar crime - बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे, एनएच 22 पर हुआ हादसा

bihar crime - बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वीर सिंह पटेल की गाड़ी के एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जानवर को बचाने की कोशिश में उनकी गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। हालांकि गनिमत यह रही कि हादसे में उन्हें कुछ नहीं हुआ।

bihar crime - बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री की गाड़ी में तेज

vaishali -  हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड तेज रफ्तार ट्रक  ने पूर्व शिक्षा मंत्री  वीर सिंह पटेल के कार में  जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई। 

मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पडताल मैं जुट गई है। घटना में पूर्व शिक्षा मंत्री बाल बाल बच गए हैं। गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि पूर्व शिक्षा मंत्री मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच 22 के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि घटना में पूर्व शिक्षा मंत्री बाल बाल बच गए। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री द्वारा आवेदन दिया गया है कि जानवर को बचाने में कार ट्रक से टकरा गई है। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई है।

Nsmch

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks