Indore live-in partner Crime: लिव-इन में रहने वाली महिला ने जीजा के साथ मिलकर रचा षडयंत्र! 1000 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद पुलिस ने उठाया सच से पर्दा

इंदौर के पलासिया में डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा हुआ। चोरी की योजना लिव-इन पार्टनर और उसके जीजा ने मिलकर बनाई थी। जानें पूरी घटना की जानकारी।

Indore live-in partner Crime: लिव-इन में रहने वाली महिला ने
Indore live-in partner Crime- फोटो : freepik

Indore  live-in partner  Crime: इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है, जिसमें लिव-इन में रहने वाली महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि शिवाली जादौन नामक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर अंकुश के घर से चोरी करवाने के लिए अपने जीजा हीरा बहादुर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना का विवरण

13 मार्च को शिवाली ने पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंकुश के घर से चोरी हो गई है। पुलिस ने जांच के दौरान 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए और पाया कि चोरी की घटना में हीरा बहादुर की कार का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने जब हीरा बहादुर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद उसकी लोकेशन ट्रैक की गई और उसे इंदौर के बंगाली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी का खुलासा

गिरफ्तार किए गए हीरा बहादुर की कार की जांच के दौरान पुलिस को कार के डिक्की में रखे एक बैग में 79 लाख 50 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात मिले। पूछताछ में हीरा बहादुर ने खुलासा किया कि यह चोरी शिवाली की योजना थी। शिवाली ने अंकुश के घर में रखे पैसे और संपत्ति की जानकारी अपने जीजा हीरा बहादुर को दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह साजिश रची।

शिवाली और अन्य आरोपियों की संलिप्तता

शिवाली और हीरा बहादुर ने मिलकर यह चोरी इसलिए की थी क्योंकि शिवाली को लगने लगा था कि अंकुश उसे कभी भी छोड़ सकता है। अंकुश ने हाल ही में एक प्रॉपर्टी बेची थी, जिससे उसे यह रकम प्राप्त हुई थी। शिवाली ने इस पैसे को चुराने के लिए अपने जीजा हीरा बहादुर और उसके साथी पिंटू के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। दोनों आरोपी चोरी के दौरान बुर्का पहनकर आए थे।

बर्खास्त कांस्टेबल निकला जीजा

हीरा बहादुर उर्फ हीरो थापा, जो शिवाली का जीजा है, पहले खंडवा पुलिस विभाग में आरक्षक था, लेकिन उसे 2010 में आपराधिक गतिविधियों के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। चोरी के बाद उसने पैसे अपने अन्य साथी प्रवीण को सौंप दिए थे, जिसकी अभी तलाश की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शिवाली, हीरा बहादुर और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। शिवाली की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब प्रवीण और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Editor's Picks