Patna Instagram friendship crime:पटना में ब्लैकमेलिंग और सामूहिक दुष्कर्म का 'नापाक खेल', इंस्टाग्राम की दोस्ती' ने ली किशोरी की 'आबरू',कंकड़बाग पुलिस ने केस दर्ज करने से किया इंकार
Patna Instagram friendship crime:सोशल मीडिया' पर परवान चढ़ी एक 'दोस्ती' ने एक नाबालिग 'किशोरी' की 'जिंदगी' को 'तबाह' कर दिया।हैरानी' की बात यह है कि 'कंकड़बाग थाने' ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया..

Patna Instagram friendship crime:'जुर्म' की 'दुनिया' में एक और 'भयानक' कहानी सामने आई है जिसने 'इंसानियत' को 'शर्मसार' कर दिया है। 'सोशल मीडिया' पर परवान चढ़ी एक 'दोस्ती' ने एक नाबालिग 'किशोरी' की 'जिंदगी' को 'तबाह' कर दिया। 'आरोपियों' ने पहले 'होटल' में बुलाकर 'अवैध संबंध' बनाए, फिर 'चोरी-छिपे' बनाए गए 'वीडियो' से 'ब्लैकमेल' कर 'सामूहिक दुष्कर्म' जैसी 'घिनौनी वारदात' को अंजाम दिया। 'हैवानियत' की सारी 'हदें' पार करते हुए 'दबंगों' ने 'नगदी' और 'जेवरात' भी 'हड़प' लिए।
'जांच' के मुताबिक, पीड़िता की 'दोस्ती' 'इंस्टाग्राम' पर मुख्य 'आरोपी' से हुई थी। 'ऑनलाइन' बातचीत 'मोबाइल नंबर' तक जा पहुंची और जल्द ही 'आरोपी' ने 'पीड़िता' पर 'मिलने' का 'दबाव' बनाना शुरू कर दिया। 'मार्च' महीने में 'चालाक' 'आरोपी' ने 'पीड़िता' को 'बातों' में 'उलझाकर' रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित एक 'होटल' में 'मिलने' के लिए बुलाया। 'पहले' तो 'पीड़िता' ने 'इंकार' किया, लेकिन 'लगातार' 'दबाव' के चलते उसे 'मजबूरन' वहां जाना पड़ा। 'होटल' के 'कमरे' में 'आरोपी' ने 'पीड़िता' के साथ 'अवैध संबंध' बनाए और 'धोखे' से उसका 'वीडियो' भी बना लिया।
कुछ 'दिनों' बाद, 'आरोपी' ने 'पीड़िता' से अपने 'दोस्तों' के साथ भी 'संबंध' बनाने का 'दबाव' बनाना शुरू कर दिया। 'पीड़िता' के 'मना' करने पर 'आरोपी' ने उसे 'होटल' वाले 'वीडियो' को 'सार्वजनिक' करने की 'धमकी' दी। इस 'खौफनाक ब्लैकमेलिंग' के 'चलते' 'पीड़िता' फिर से 'होटल' जाने को 'मजबूर' हुई। वहां मुख्य 'आरोपी' और उसके दो 'दोस्तों' ने मिलकर 'सामूहिक दुष्कर्म' किया।
'वारदात' के बाद 'सहमी' 'पीड़िता' किसी से कुछ कह नहीं पाई और बार-बार 'आरोपी' से 'वीडियो' 'डिलीट' करने की 'गुहार' लगाती रही। लेकिन 'जालिमों' को तो बस 'गहने' और 'नकदी' चाहिए थे। 'पीड़िता' ने 'डर' के मारे घर में रखे 'गहने' और 'नकदी' भी 'आरोपी' को दे दिए। इसके बावजूद 'वीडियो' 'डिलीट' नहीं किया गया, और 'आरोपी' फिर से 'गहनों' और 'पैसों' की 'मांग' करने लगे। जब घर से 'जेवरात' 'गायब' होने की बात सामने आई, तब 'पीड़िता' ने अपनी 'मां' को 'पूरी आपबीती' सुनाई।
'हैरानी' की बात यह है कि जब 'पीड़िता' की 'मां' उसे लेकर पहले 'कंकड़बाग थाने' गईं, तो वहां 'पुलिस' ने 'दूसरे थाना क्षेत्र' का 'मामला' बताकर 'केस' दर्ज नहीं किया। 'सूत्रों' के अनुसार, 'केस' दर्ज न होने पर 'पीड़िता' 'रेंज आईजी' के 'दफ्तर' पहुंची, जिसके बाद 'दानापुर थाने' में 'दुष्कर्म' और 'पॉक्सो एक्ट' के तहत 'केस' दर्ज किया गया। 'कंकड़बाग थाने' की 'लापरवाही' की 'जांच' के 'आदेश' भी दिए गए हैं।
'सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह' ने बताया कि 'घटना' की 'सूचना' मिलते ही 'पीड़िता' की 'शिकायत' पर 22 जुलाई को 'दानापुर थाने' में 'केस' दर्ज कर 'आरोपियों' की 'गिरफ्तारी' के लिए 'एसआईटी' का 'गठन' किया गया। 'पुलिस' की 'तत्परता' का 'नतीजा' यह रहा कि '24 घंटे' के 'भीतर' इस 'घिनौनी वारदात' में 'संलिप्त' तीनों 'नाबालिग' 'आरोपियों' को 'दबोच' लिया गया। 'जांच' में पता चला कि 'आरोपियों' ने 'गहने' एक 'दुकानदार' को बेचे थे, जिसे 'आरपीएस मोड़' के पास से 'गिरफ्तार' कर लिया गया। 'पीड़िता' का 'मेडिकल' और 'न्यायालय' में 'बयान' दर्ज कराया जाएगा।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट