Baliadih incident: 16 फरवरी को जमुई के झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पढ़कर लौट रहे युवकों पर हुए हमले के मामले में, जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के अनुसार आज यानी रविवार की सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी अखलाख हसन को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है।
एक बड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद बलियाडीह गांव के हालात सामान्य हो रहे हैं, हालांकि कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
बता दें बलियाडीह गांव में रविवार की शाम हालात उस समय बिगड़ गए जब हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ कर हिंदू स्वाभिमान मोर्चा के लोग अपने घर वापस लौट रहे थे. जहां विवाद के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट पत्थर से पथराव करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ दो अन्य जख्मी हो गए. पथराव और हमले से इन लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थीं. मामले में पुलिस ने 41 लोगों को नामजद और 50 से 60 लोगों को अज्ञात को अभियुक्त बनाया है।
रिपोर्ट- सुमित सिंह