LATEST NEWS

Firing on Police: जमुई में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवाब में पुलिस ने भी चलाई गोली

Firing on Police: जमुई में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर जमकर फारिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई....

Firing on Police
जमुई में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : Reporter

Firing on Police:  जमुई में बालू के तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की है। मलयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पतौना घाट पर अवैध बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। मलयपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद मलयपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष महेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बालू माफियाओं द्वारा तीन ट्रैक्टरों में अवैध बालू भरा जा रहा था। पुलिस को देखते ही तीनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें दो ट्रैक्टर मौके से फरार हो गए लेकिन मलयपुर पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। 

जिसके बाद एकाएक 50 से 60 की संख्या में बालू माफिया जुट गए और पुलिस पर फायरिंग कर ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। मलयपुर पुलिस द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच राउंड फायरिंग की गई। तत्काल इसकी सूचना सदर एसडीपीओ सतीश सुमन को भी दी गई। सूचना मिलने के उपरांत एसडीपीओ सतीश सुमन QRT टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बालू माफियाओं को खदेड़ दिया। घटनास्थल से पुलिस द्वारा एक बालू लदे ट्रैक्टर समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बालू माफियाओं द्वारा 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग पुलिस पर की गई है। जिसका बचाव करते हुए जमुई पुलिस द्वारा भी पांच राउंड फायरिंग की गई है। बता दें  जमुई का दौलतपुर और मंझवे का इलाका अवैध बालू माफियाओं का गढ़ है। कई बार इस इलाके में पुलिस और बालू माफियाओं में झड़प भी हो चुकी है। जिसको लेकर दर्जनों FIR भी जमुई के थानों में दर्ज है। इसके बावजूद भी इनका दुस्साहस अपने चरम पर है। जिसका ताजा उदाहरण आज की घटना है जिसमें दिनदहाड़े दिन के 10 बजे पुलिस पर फायरिंग कर ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया गया। 

अब देखना लाजिमी होगा कि इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और खनन विभाग क्या रुख अख्तियार करती है। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति भविष्य में ना हो सके। फिलहाल इस मामले में जमुई पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है और FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

रिपोर्ट- सुमित कुमार

Editor's Picks