Bihar Crime:जान से मार देंगे नहीं तो...', दिग्गज जदयू प्रत्याशी को मिली मारने की धमकी, सियासी हलकों में हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime: जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी को मोबाइल फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से सियासी हलक़ों में हड़कंप मच गया है।

 जनता दल यूनाइटेड  के प्रत्याशी को मोबाइल फ़ोन पर जान से मार
जदयू प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी- फोटो : social Media

Bihar Crime: कटिहार ज़िले के बरारी विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड  के प्रत्याशी विजय सिंह को मोबाइल फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिलने से सियासी हलक़ों में हड़कंप मच गया है। चुनावी माहौल के बीच यह धमकी सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक माहौल दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय सिंह के निजी मोबाइल नंबर पर एक अनजान युवक का कॉल आया। कॉलर ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। प्रत्याशी ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

बरारी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया गया। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी के पीछे कोई राजनीतिक साज़िश तो नहीं।

बरारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी टीम कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी युवक ने धमकी देने की बात स्वीकार की है, लेकिन उसने इसे “मज़ाक में कही बात” बताने की कोशिश की है। हालांकि, पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है।

विजय सिंह ने मीडिया से कहा  “चुनावी माहौल में इस तरह की धमकियाँ लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं। मैंने पुलिस से पूरी सुरक्षा की माँग की है। मेरे परिवार और कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है।”

इस घटना के बाद JDU कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पार्टी नेताओं ने कहा कि विरोधी गुट चुनावी हार के डर से इस तरह की हरकतों पर उतर आए हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया है और निष्पक्ष जांच की माँग की है।

स्थानीय सूत्र बताते हैं कि विजय सिंह इस बार बरारी सीट से मज़बूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव से ऐन पहले धमकी की यह वारदात कई तरह की अटकलों को हवा दे रही है।

कटिहार एसपी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल को ज़ब्त कर फ़ॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि “किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इस साज़िश में शामिल होगा, उसे सख़्त सज़ा दी जाएगी।”फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहक़ीक़ात में जुटी है और बरारी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने प्रत्याशी को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह