Jyoti Malhotra Arrested: पुलिस कस्टडी में खुला राज़ बिहार से भी जुड़े ज्योति मल्होत्रा के तार,पुलिस मुख्यालय को भी दी गई जानकारी

YouTuber Jyoti Malhotra Arrested:बिहार में होटल विजय में 6-7 जुलाई को 2 दिनों तक रूकी रुकी थी ज्योति मल्होत्रा, बिहार के एक यू-ट्यूबर से थी संपर्क में, जिससे वह लगातार बातचीत करती थी, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस मुख्यालय को भी दी गई समीक्षा

Jyoti Malhotra Arrested: पुलिस कस्टडी में खुला राज़ बिहार से
बिहार से भी जुड़े ज्योति मल्होत्रा के तार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: भारत और पाकिस्तान युद्ध के बाद इंटरनेट और न्यूज पर ज्योति मल्होत्रा का नाम बहुत वायरल हो रहा है। ज्योति को पुलिस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पाकिस्तानी जासूस होने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। हिसार की रहने वाली ज्योति अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल वीडियोज बनाती हैं और उन्हें कुछ संदिग्ध पाकिस्तानी ऑफिशियल्स के साथ संबंधों को लेकर गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर आरोप है कि अपने वीडियोज के अलावा, ज्योति भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट्स तक पहुंचाती थीं। इसमें लोकेशन डिटेल्स भी शामिल होती थीं। ज्योति एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थीं जिसे हरियाणा और पंजाब में फैलाया गया था। जासूसी करने के आरोप में हिसार पुलिस की गिरफ्त में आई यू-ट्यूबर ज्योति कुमारी से लगातार सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ कर रहे है. जहां इस मामले में कई खुलासे किए गए है. अब ज्योति का भागलपुर कनेक्शन सामने आया है. साथ ही, यह भी पता चला है कि वह कहां-कहां रूकी थी और किसके साथ थी.


दरअसल हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में खुफिया एजेंट्स का नेटवर्क की कोशिश में लगी हुई थी. इसी के तहत यू-ट्यूबर ज्योति कुमारी बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर निवासी एक यू-ट्यूबर से उसकी लगातार बातें हुआ करती थी के बुलावे पर 2 दिनो खातिर भागलपुर आई थी. अपने प्रवास के दौरान सुल्तानगंज के होटल विजय में ठहरी थी. इसके बाद वह अजगैवीनाथ रेलवे स्टेशन गई, जहां उसने रील बनाई थी. ज्योति ने होटल विजय में ठहरने के दौरान अजगैवीनाथ धाम की यात्रा की और वहां की तस्वीरें मोबाइल में कैद कीं. इसके अलावा, उसने अपने लोकल कांटेक्ट यानि स्थानीय साथी के साथ अजगैवीनाथ धाम घाट के किनारे मौजूद बड़ी मस्जिद भी गई थी.वहां की तस्वीरें मोबाइल में कैद की थी. वहां से लौटने के बाद कांवर यात्रा की रील बनाई थी.

तीन-चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है ज्योति

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद कई और भी गिरफ्तारियां हुई हैं. अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं. अबतक के जांच में यह बात सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा  जनवरी 2023 से अब तक तीन-चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है. ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी पुष्टि हुई है. उसने अजगैबीनाथ धाम की यात्रा की थी. वीडियो बनाकर शेयर भी किया था. 

पुलिस एक्शन 

पुलिस ने ज्योति से संपर्क रखने वाले यूट्यूबरों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय को भी ज्योति के सुल्तानगंज में ठहरने की जानकारी दी गई है.इस खुलासे के बाद भागलपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और ज्योति के बिहार कनेक्शन की गहराई से जांच शुरू कर दी है। भागलपुर पुलिस ने मंदिर और रेलवे स्टेशन के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, साइबर सेल को ज्योति के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच के लिए कहा गया है। खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि ज्योति के वीडियो का उपयोग किस प्रकार की जासूसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।