Bihar Love Affair:सरकारी नौकरी का नशा चढ़ते ही बदल गई मोहब्बत की फितरत, 6 साल के रिश्ते और वादों को ठुकरा प्रेमी ने दिया धोखा, हाय रे क्या से क्या हो गया....

Bihar Love Affair: छह वर्षों से उसका पड़ोसी मुकुल से गहरा प्रेम संबंध था। दोनों ने एक-दूसरे से जीने-मरने तक के वादे किए, और इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने।लेकिन सरकारी नौकरी मिलते हीं...

Katihar After Govt Job High Lover Breaks 6 Year Bond
सरकारी नौकरी का नशा चढ़ते ही बदल गई मोहब्बत की फितरत- फोटो : reporter

Bihar Love Affair:मामला मोहब्बत के उस कड़वे सच को सामने लाता है जहाँ वादे, कसमें और जिस्मानी नज़दीकियाँ सब कुछ तब बेकार हो जाते हैं जब नियत बदल जाए। कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज वार्ड 41 की रहने वाली पीड़िता खुशबू ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। खुशबू के मुताबिक, पिछले छह वर्षों से उसका पड़ोसी मुकुल से गहरा प्रेम संबंध था। दोनों ने एक-दूसरे से जीने-मरने तक के वादे किए, और इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने।

लेकिन कहानी तब पलट गई जब मुकुल की रेलवे में सरकारी नौकरी लग गई। खुशबू का आरोप है कि नौकरी मिलते ही मुकुल की फितरत बदल गई और उसने उससे दूर होने की राह पकड़ ली। प्रेमिका के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब मुकुल ने धोखा देने की कोशिश की। इससे पहले भी वह किसी दूसरी लड़की से सगाई कराने का प्रयास कर चुका था, जिसे खुशबू ने पकड़े जाने पर रोक दिया था।

अब फिर वही खेल दोहराया जा रहा है कि मुकुल दूसरी जगह शादी की तैयारी में है और खुशबू को उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए खुशबू ने इस बार थाने का दरवाज़ा खटखटाया है। उसने पुलिस से मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और मुकुल के छलपूर्ण व्यवहार पर कार्रवाई हो।

पूरे मामले पर सदर डीएसपी ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है और सभी तथ्यों की पड़ताल की जाएगी। बहरहाल कटिहार में यह प्रेम-प्रसंग अब एक कानूनी मुक़ाबला बन चुका है जहाँ एक तरफ छह साल का रिश्ता और भरोसा है, तो दूसरी तरफ नौकरी के बाद मोहब्बत से किनारा करते प्रेमी का बेवफाई भरा मोड़।

रिपोर्ट श्याम कुमार सिंह