Bihar Police Attacked: थाना पर हमला, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल, जवाब में हवाई फायरिंग

Bihar Police Attacked:कटिहार जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक बड़ी घटना सामने आई है। पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा गया।

Bihar Police Attacked
थाना पर हमला- फोटो : Reporter

Bihar Police Attacked: बिहार के कटिहार जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ डंडखोरा थाना पर शराब तस्करी के आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में गांववालों और परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने देर शाम शराब तस्कर सुरज कुमार को गिरफ्तार किया था और उसे आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाना था। लेकिन सुबह होते ही सुरज के परिजन और गांव के कई लोग एकजुट होकर थाने पर हमला बोल दिए। उन्होंने हाजत में बंद आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की।

पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए कई हमलावरों को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Nsmch

लाठी-डंडों से सुसज्जित पुरुषों और महिलाओं ने थाना परिसर में जोरदार हंगामा किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जिससे थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। देखते ही देखते पुलिस थाना युद्धक्षेत्र में बदल गया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 6 राउंड हवाई फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी और इंस्पेक्टर भी थाना परिसर में पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गए हैं। फिलहाल, मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks