Katihar Police: बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दो अपहृतों को छुड़ाया, मालदा से दो अपराधियों को दबोचा

Katihar Police: कटिहार पुलिस ने 17 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीबसीर टोला से हुए फिरौती के लिए अपहरण के एक मामले को सुलझाते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है...

Katihar Bihar
बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दो अपहृतों को छुड़ाया- फोटो : Reporter

Katihar Police: कटिहार पुलिस ने 17 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीबसीर टोला से हुए फिरौती के लिए अपहरण के एक मामले को सुलझाते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और पश्चिम बंगाल से दोनों अपहृतों को सुरक्षित बरामद किया है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीबसीर टोला के मोहम्मद मुख्तार और मोहम्मद मुर्तजा को 17 मार्च को उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी समेत अपहरण कर लिया गया था।अपहरणकर्ताओं ने दोनों को छोड़ने के बदले 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।अपहरणकर्ता, साहब शेख और साकिर हुसैन, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वैष्णव नगर के रहने वाले हैं।

मुख्तार और मुर्तजा ने बताया कि उन्हें स्कॉर्पियो भाड़े पर मालदा ले जाया गया, जहाँ उनका अपहरण कर लिया गया।उन्हें मालदा जिले में एक अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया था।

कटिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से दोनों अपहृतों को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद, अपहृतों ने कटिहार पुलिस को उनके बचाव के लिए आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks