Husband beat the road: दो-दो बेगमों के बीच फंसा शौहर, पहली ने सिखाया सबक! सड़क पर जमकर की धुनाई

Husband beat the road: कटिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक शौहर ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली और दोनों बीबीयां अलग-अलग घरों में रहती थीं। आज जब शख्स को पहली बेगम ने देखा तो सड़क पर ही जूत्तम पैजार शुरु हो गया...

Husband beat the road
सड़क पर शौहर की जमकर की धुनाई- फोटो : Reporter

Husband beat the road:  कटिहार परिवहन कार्यालय के सामने तब खूब हंगामा हुआ जब तीन बच्चों के पिता को दूसरी शादी के चक्कर में पीटा गया। इस पति-पत्नी के ड्रामे को देखने के लिए पहले तो लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन जब धीरे-धीरे बात समझ में आई तो पता चला कि मनसाही थाना क्षेत्र के रहने वाले शकील अहमद और मिरफुल खातून की शादी 2014 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से शकील अहमद अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है और न तो पहली पत्नी और न ही बच्चों के लिए खर्च देता है। 

इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका है, मगर शकील अहमद पहली पत्नी से मिलते ही नहीं है। जब आज इसी बात को लेकर दर्ज मामले में जब आज मेरीफुल कोर्ट में आई तो उसका आमना-सामना सड़क पर ही पति शकील अहमद से हो गया। इसके बाद वह जबरन शकील को पकड़ कर अपने साथ गांव में ही पंचायती के लिए ले जाने की कोशिश करने लगी, जिस पर जमकर बवाल हुआ। 

स्थानीय लोगों के द्वारा परिवहन कार्यालय के सामने हो रहे इस विवाद पर जब सहायक थाना पुलिस को सूचना दिया गया तो सहायक थाना पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले गया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

Nsmch

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह