Bihar Crime: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो भाइयों के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, हथियार व उपकरण बरामद

Bihar Crime: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। इस फैक्ट्री को दो सगे भाई मिलकर चला रहे थे।....

Bihar Crime: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो भाइयों के
अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़- फोटो : reporter

Bihar Crime: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। इस फैक्ट्री को दो सगे भाई मिलकर चला रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा, दो सिलेंडर, बंदूक बनाने के उपकरण और कई जरूरी पुर्जे बरामद किए हैं।कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुरहाट गांव में छापेमारी हुई है।

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस को काफी समय से इलाके में अवैध हथियार निर्माण की सूचना मिल रही थी। इसी के आधार पर विशेष टीम गठित की गई और मंगलवार रात को यह कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई अहम सबूत जब्त किए हैं, जिनसे यह साफ़ हो गया कि यहां पर लंबे समय से देसी हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों में से एक नीतीश विश्वकर्मा पहले भी इसी तरह के मामले में वर्ष 2021 में जेल जा चुका है। उसका भाई फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी ने कहा कि यह अवैध फैक्ट्री किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है और बरामद हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गन फैक्ट्री एक साधारण मकान के भीतर चल रही थी, जहां दिन के समय शटर बंद रहता था और रात में काम होता था। फिलहाल पुलिस दोनों भाइयों और उनके संपर्क में आने वाले अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध हथियार निर्माण का धंधा किस तरह पनप रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस अब सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह