Bihar Crime: जेडीयू विधायक को मोबाइल पर मौत की धमकी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी
Bihar Crime: बिहार की सियासत के बीच एक सनसनीखेज़ वारदात ने माहौल गरमा दिया है।...
Bihar Crime: बिहार की सियासत के बीच एक सनसनीखेज़ वारदात ने माहौल गरमा दिया है। बरारी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी विजय सिंह को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी का लहजा इतना खौफ़नाक था कि विधायक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूत्रों के मुताबिक़, यह पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि देर शाम एक अनजान नंबर से विधायक विजय सिंह के मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने पहले गालियां दीं और फिर धमकी भरे लहजे में कहा कि “अबकी बार चुनाव नहीं लड़ पाओगे, ज़िंदगी ख़त्म कर देंगे।” धमकी सुनते ही विधायक के सुरक्षाकर्मियों में हलचल मच गई।
विजय सिंह ने फ़ौरन थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बिना देरी किए मोबाइल नंबर ट्रेस किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया। बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी के पीछे किसी सियासी रंजिश या साजिश का हाथ तो नहीं।
विधायक विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि यह धमकी सिर्फ़ मेरे खिलाफ़ नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। मैंने पुलिस से अपनी और अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।जेडीयू कार्यकर्ताओं में ग़ुस्से का माहौल है। पार्टी नेताओं ने कहा कि विरोधी गुट चुनावी मैदान में हार का डर देखकर अब डराने-धमकाने की राजनीति पर उतर आए हैं।
कटिहार पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। तकनीकी टीम कॉल डिटेल्स की जांच में जुटी है और आरोपी का मोबाइल फ़ॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।इलाके में इस घटना के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह