Bihar Crime:नाबालिग लड़की से चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म, 'खेत' बना अपराध का अखाड़ा, पुलिस ने झाड़ दी सारी गर्मी
Bihar Crime: एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

Bihar Crime: कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक नाबालिग आदिवासी लड़की, जो कस्तूरबा विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है, के साथ चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। लेकिन इस बार पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए चारों 'चरित्रहीनों' को हिरासत में ले लिया है, और अब उनसे पूछताछ चल रही है।
पीड़िता, जो अपने स्कूल से छुट्टी पर दस दिन पहले घर आई थी, खेत में घास काटने गई थी। वहां इन चार दरिंदों ने उसे अकेला पाकर अपनी हैवानियत दिखाई। यह घटना इतनी शर्मनाक है कि सुनकर हर किसी का खून खौल उठे। पीड़िता के माता-पिता और आदिवासी विकास परिषद के नेता व पूर्व मुखिया चंपय किसकु ने तुरंत पुलिस का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई।
मनिहारी पुलिस ने चारों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अगर ये चारों दोषी पाए गए, तो इन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि बाकी के 'हैवानों' के लिए नजीर बन जाए। स्थानीय लोग और आदिवासी समुदाय भी गुस्से में हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कटिहार की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं। सवाल यह है कि क्या ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज और प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएंगे, या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह