पटना में छुपकर निजी अस्पताल में ईलाज करा रहे कुख्यात को STF ने दबोचा,अपराध की दुनियां में डेढ़ दशक से है सक्रिय

पटना में छुपकर निजी अस्पताल में ईलाज करा रहे कुख्यात को STF
कुख्यात को STF ने दबोचा- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है राजधानी पटना में छुपकर एक निजी अस्पताल में ईलाज करा रहे है कटिहार जिले के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल को धर दबोचा है. लगभग डेढ़ दशक से कटिहार के अपराध जगत में अपना दबदबा कायम रखने वाले शातिर अपराधी कारेलाल की गिरफ्तारी खातिर प्रयासरत स्पेशल टास्क फ़ोर्स को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की कुख्यात राजधानी के कंकड़बाग इलाके में छुपकर एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है.मिली जानकारी का सत्यापन कर एसटीएफ दस्ते ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इलाज करा रहे कारेलाल को अस्पताल से ही दबोच लिया. एसटीएफ ने कारेलाल को गिरफ्तार करके कटिहार पुलिस को सौंप दिया.


लम्बा चौड़ा है आपराधिक इतिहास 

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया रणवीर यादव उर्फ कारेलाल का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन काडों का आरोपी विगत 15 सालों से कटिहार जिले के आपराध जगत में न केवल सक्रीय है बल्कि इसी साल 18 मार्च को कुरसेला थाना इलाके में जुलो यादव की हत्याकाण्ड में आरोपित किये जाने के बाद से जिले से फरार हो गया था.विभिन्न स्थानों पर छिपने के बाद विगत एक माह से यह भागकर पटना में छिपा था. जहाँ ईलाज के दौरान कारेलाल के एसटीएफ हत्थे चढ़ गया.