Katihar Crime: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़,शराब तस्कर ने खोला चोरी का राज, तीन बाइक बरामद
Katihar Crime: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ शराब तस्करी में शामिल बादल कुमार को गिरफ्तार किया है।

Katihar Crime: कटिहार में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। एएसपी ने बताया कि पुलिस को सहायक थाना क्षेत्र के जिला परिषद परिसर से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिल रही थी।
जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो उन्होंने शराब तस्करी में शामिल बादल कुमार को गिरफ्तार किया। बादल से सख्ती से पूछताछ करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि बादल जिला परिषद परिसर में अवैध शराब का कारोबार भी चला रहा था और शराब की तस्करी और होम डिलीवरी के लिए चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करता था।
मोटरसाइकिल चोरी और शराब तस्करी का गठजोड़, पांच और गिरफ्तार:
फिलहाल, इस मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिलें चुराते थे और चोरी की मोटरसाइकिलों से शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह