Bihar Crime: बिहार में पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी पर 6 बार रेप का लगा आरोप, जांच के बाद सामने आया हैरान करने वाला सच
Bihar Crime: थाना के प्रभारी पर 6 बार और थाने में तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी पर 5 बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में पूर्णिया के डीआईजी को एक आवेदन प्रस्तुत किया।...

Bihar Crime: कटिहार में एक महिला ने फलका थाना के प्रभारी पर 6 बार और थाने में तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी पर 5 बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में पूर्णिया के डीआईजी को एक आवेदन प्रस्तुत किया। जब मामले की जांच की गई, तो यह स्पष्ट हुआ कि आरोप निराधार हैं और महिला पहले भी अन्य लोगों पर दुष्कर्म के आरोप लगा चुकी है। इस कारण से स्थानीय लोग महिला को "श्रीमती 420" के नाम से पुकारते हैं।कटिहार में नाजिया बानो पर झूठे दुष्कर्म के आरोप लगाने के आरोप लग रही हैं। फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव की रहने वाली नाजिया बानो ने पूर्णिया डीआईजी को एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने फलका थाना प्रभारी पर छह बार और थाने में तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी पर पांच बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
नाजिया बानो ने फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल और पुलिस अधिकारी विकास कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उनके साथ छह बार और पुलिस अधिकारी ने पांच बार दुष्कर्म किया।नाजिया बानो ने यह आरोप एक जमीन के मामले में लगाया था, जिसमें उनका आरोप है कि थाना ने उनकी मदद नहीं की।डीआईजी के आदेश पर कटिहार एसपी ने महिला पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम से मामले की जांच करवाई।जांच में पता चला कि नाजिया बानो के आरोप बेबुनियाद हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाजिया बानो पहले भी लोगों पर झूठे दुष्कर्म के आरोप लगाकर उनसे पैसे ऐंठ चुकी हैं।इससे पहले उनके चंगुल में एक एलएंडटी (फाइनेंस) कंपनी के मैनेजर और उनके ही वार्ड के प्रतिनिधि फंस चुके हैं. हालांकि दोनों बार नाजिया ने उन दोनों से रुपया ऐंठ कर मामले को रफा दफा कर दिया था. अब भी कहा जा रहा है कि नाजिया ने पैसे ऐंठने के लिए आरोप लगाया है.कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोप झूठे लग रहे हैं, लेकिन नाजिया बानो को अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
एसपी ने यह भी बताया कि जिस समय नाजिया बानो ने थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, उस समय वह डीआईजी की मीटिंग में एसपी कार्यालय में उपस्थित थे।इस घटना के बाद, स्थानीय लोग नाजिया बानो को "श्रीमती 420" कह रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह