Bihar Crime: पत्नी ने की सरकारी शिक्षक पति को जिंदा जलाने की कोशिश, मोहल्लावासी दंग, पकड़ी गई बीबी की चालाकी
बीबी ने सरकारी शिक्षक पंकज पोद्दार, को जिंदा जलाने की कोशिश की। बंद घर से उठती तेज़ लपटें और खिड़कियों से निकलता धुआँ देखकर पड़ोसी घबरा उठे।
Bihar Crime: ऐसा दिल दहला देने वाला वाकया हुआ कि पूरे मोहल्ले की रूह कांप गई। पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद अचानक ऐसे मोड़ पर पहुंचा कि सब कुछ आग की लपटों में तबाही बनकर फट पड़ा।कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक मोफरगंज की घटना ने मोहल्ला के लोगों को दहला दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कल्याणी देवी ने कथित रूप से पूरे घर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और अंदर मौजूद अपने पति, उर्दू मध्य विद्यालय शरीफ़गंज के सरकारी शिक्षक पंकज पोद्दार, को जिंदा जलाने की कोशिश की। बंद घर से उठती तेज़ लपटें और खिड़कियों से निकलता धुआँ देखकर पड़ोसी घबरा उठे।
लोगों ने दौड़कर दरवाज़ा तोड़ा तो जो दृश्य सामने था, उसने सबको थर्रा दिया,चारों ओर आग का भयानक तांडव, सुलगता सामान, और बीच में बुरी तरह झुलसे पंकज पोद्दार दर्द से तड़पते पड़े थे। पड़ोसियों ने जान जोखिम में डालकर आग की परवाह किए बिना पंकज को खींचकर बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, घटना के बाद कल्याणी देवी की कथित चालाकी भी मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई। लोगों का कहना है कि आग फैलते ही उसने खुद पर पानी डाल लिया ताकि खुद को मासूम दिखा सके और शक से बच सके। लेकिन पूरे घर को जलता देखकर लोग समझ गए कि यह किसी बड़े इरादे का नतीजा है।
आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग को बुलाना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा घर राख में बदल चुका था बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, कागज़ात… सब कुछ स्वाहा।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। इतना ही नहीं, चार दिन पहले कल्याणी ने सड़क पर ही अपने पति की पिटाई कर दी थी, जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी। लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह विवाद अग्निकांड में बदल जाएगा।
फिलहाल कल्याणी देवी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं पंकज पोद्दार अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।मोहल्ला आज भी सदमे में है, और हर कोई बस यही कह रहा है कि “इतना बड़ा कदम… कौन सोच सकता है?”
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह